अजब-गजब

इस शख्स ने अपनी पत्नी के लिए बनाया अनोखी ‘गुड़िया’, शादी पर 13 लाख किया खर्च

जापान के एक 35 साल के शख्स ने अनोखी ‘गुड़िया’ से शादी की है. इतना ही नहीं, अकिहिको कोन्डो नाम के शख्स ने शादी समारोह पर करीब 13 लाख रुपये भी खर्च किए हैं. जिस गुड़िया से उसने शादी की वह वर्चुअल रियलिटी सिंगिंग होलोग्राम से लैस है.

हालांकि, अकिहिको के वर्चुअल रियलिटी सिंगर से शादी करने पर उसकी मां खुश नहीं है. खास बात ये है कि उसकी ‘पत्नी’ यानी होलोग्राम की उम्र करीब 16 साल है. उसका नाम हसुने मिकू रखा गया है.

टोक्यो में हुए शादी समारोह में अकिहिको की मां और अन्य रिश्तेदार नहीं आए. हालांकि, शादी में करीब 40 गेस्ट मौजूद थे. जापान में युवा शादी करने से काफी कतराते हैं और बैचलर लोगों की संख्या अधिक है. हालांकि, अकेलापन दूर करने के लिए युवा कई बार आधुनिक चीजों में रुचि दिखाते हैं.

अकिहिको ने कहा- मैंने कभी मिकू के साथ चीट नहीं किया है और हमेशा उसके प्यार में रहा हूं. उन्होंने कहा कि मिकू के बारे में वे हमेशा सोचते रहते हैं. अकिहिको खुद को एक शादीशुदा सामान्य आदमी मानते हैं.

Related Articles

Back to top button