International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान में आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.9 की तीव्रता दर्ज

दक्षिणी ईरान के बशेहर में गुरुवार(19 अप्रैल) को 5.9 तीव्रता का मध्यम स्तर का भूकंप आया. इसी इलाके में देश का एकमात्र परमाणु संयंत्र स्थित है. फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की खबर नहीं है. ईरान के सरकारी टेलीविजन के टेलीग्राम समाचार चैनल के अनुसार , रूस द्वारा निर्मित बशेहर परमाणु संयंत्र के परियोजना प्रबंधक महमूद जाफरी ने कहा, ‘‘भूकंप का संयंत्र के क्रियाकलापों पर कोई असर नहीं हुआ है. ’’तेहरान विश्वविद्यालय के भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि भूकंप का केन्द्र बशेहर संयंत्र से करीब 80 किलोमीटर दूर काकी क्षेत्र में था जो अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह छह बजकर 34 मिनट पर आया.ईरान में आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.9 की तीव्रता दर्ज

आपातकालीन सेवा के प्रमुख ने कहा कि भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बशेहर में रूस द्वारा निर्मित एक हजार मेगावाट रिएक्टर है जिसमें 2011 में संचालन शुरू हुआ था और यह अगले वर्ष अपनी पूर्ण क्षमता की स्थिति में पहुंचा था. 

Related Articles

Back to top button