उत्तराखंड

उत्तराखंड : बुखार से पांच बच्चों की मौत

हरिद्वार: रुड़की विकास खंड के टोडा एहतमाल गांव में बुखार से पांच बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मौत का यह सिलसिला पखवाड़े से जारी है। पिछले चार दिनों में चार बच्चों की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। उप प्रधान की सूचना पर गांव में सीएमओ स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर पहुंचे। इस दौरान गांव में 15 बच्चों को उपचार कर दवा दी गई, जबकि 10 बच्चों को शाम के समय रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि रुड़की तहसील मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित टोडा एहतमाल गांव में 28 जुलाई को एक बच्चे की बुखार से मौत हो गई थी। इसके बाद से कई बच्चे बुखार से पीड़ित थे, लेकिन तब किसी ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद 9 अगस्त को दो, 10 और 11 अगस्त को एक-एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद से गांव में दहशत फैल गई।

करीब 40 से अधिक बच्चे बुखार से पीड़ित हो गए। शनिवार को गांव के उप प्रधान अब्दुल वाजिद ने इस मामले की सूचना सीएमओ को दी। उन्होंने बताया कि मरने वाले बच्चों में उसका भी सात साल का बेटा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. रविन्द्र थपलियाल बाल रोग विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों की टीम को साथ लेकर गांव में पहुंचे। इसके बाद गांव में बुखार से पीड़ित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया गया। 100 से अधिक बच्चों में से 15 बच्चे ऐसे मिले, जिन्हें वायरल था, उन्हें गांव में ही दवा दी गई। इसके अलावा, 10 बच्चों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ. रविंद्र थपलियाल ने बताया कि हमात (7), उमर फारूख (12), रिहान (8), गुलनाज (10) और अदनान (01) साल की मौत हुई है। वायरल फीवर में गले पर सूजन आ जाती है और श्वास नली पर जकड़न बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि गांव में टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button