National News - राष्ट्रीयउत्तराखंड

उत्तराखंड में एक 45 साल के हाथी की हत्या कर चुरा ले गये दोनों दांत

उत्तराखंड में एक हाथी की हत्या और दांत चोरी करने का मामला सामने आया है. शिवालिक के जंगलों में संदिग्ध शिकारियों ने एक नर हाथी की हत्या कर उसके दोनों दांत चुरा लिये हैं. देहरादून वन प्रभाग के कार्यवाहक प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) धर्मसिंह मीणा ने 45 वर्षीय हाथी की हत्या और उसके दांतों की चोरी की पुष्टि की है.

उत्तराखंड में एक 45 साल के हाथी की हत्या कर चुरा ले गये दोनों दांतडीएफओ ने बताया कि पशु चिकित्सक के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आईएएनएस के मुताबिक, रविवार शाम देहरादून के वन प्रभाग के एक वन चौकी के नजदीक ही संदिग्ध शिकारियों ने हाथी की हत्या कर दी और उसके दांत चुरा लिये.

मीणा ने बताया कि हाथी के शरीर पर बाहरी घाव के निशान नहीं हैं. ऐसे में फोरेंसिक जांच से ही हत्या के तरीके का पता चल सकेगा. हालांकि दांत चोरी होने के कारण यह हत्या और चोरी का मामला प्रतीत होता है.

इस घटना के बाद उत्तराखंड वन और एसटीएफ ने सतर्कता और बढा दी है. इससे पहले 2001 में संदिग्ध शिकारियों ने उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क क्षेत्र में एक के बाद एक सात हाथियों की हत्या दांत के लिए कर दी थी.

Related Articles

Back to top button