उत्तराखंड

उत्तराखंड में गार्ड ने बैंक कैशियर और चपरासी को मारी गोली, दोनों की मौत

चंपावत जिले के लोहाघाट में मौजूद जिला सहकारी बैंक में तैनान गार्ड ने कैशियर व चपरासी को गोली मारी दी। जिससे दोनों की मौत हो गई।उत्तराखंड में गार्ड ने बैंक कैशियर और चपरासी को मारी गोली, दोनों की मौत

 

शुक्रवार की सुबह जिला सहकारी बैंक खेतीखान में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना के बाद आरोपी गार्ड दिनेश बोहरा फरार हो गया। पुलिस मामले आरोपी की धड़पकड़ में जुट गई है।

सहकारी बैंक में हुए गोलीकांड में मरने वालों के नाम राजेंद्र वर्मा, तल्ली हाट चंपावत और ललित सिंह बिष्ट, चोमैल हैं।

बैंक खाते से एक लाख साठ हजार की रकम निकाल ली

 वहीं लक्सर में सिंचाई के दौरान मेढ़ टूटने से गन्ने की बुआई के लिए तैयार किए खेत में पानी भरने से जैनपुर मतलूबपुरा गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इसी बीच एक गोली पास में खेल रहे पड़ोस के चार वर्षीय बच्चे के सिर में लग गई।

आननफानन में परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे हरिद्वार रेफर कर दिया। रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस ने गांव में दबिश दी लेकिन, कोई हत्थे नहीं चढ़ पाया। 

Related Articles

Back to top button