उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में 20 दिन तक विधानसभाआें में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

सात जुलाई से 26 जुलाई तक प्रदेश के तमाम विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की जाने वाली समीक्षा के दौरान संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री, विधानसभा के विधायक व मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। 

यह रहेगा समीक्षा कार्यक्रम -:
– सात जुलाई को दिन में 11 बजे से देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश व रायपुर की समीक्षा।
– नौ जुलाई को अपराह्न 12.00 बजे हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार शहर, बीएचईएल (रानीपुर), ज्वालापुर, झबरेडा, रुड़की, खानपुर, लक्सर व हरिद्वार (ग्रामीण) की समीक्षा।
– 10 जुलाई को दिन में 11 बजे से ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा  की समीक्षा।
– 13 जुलाई को दिन में 11 बजे चमोली व रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग व रुद्रप्रयाग की समीक्षा।
– 19 जुलाई को दिन में 11 बजे नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ, नैनीताल, कालाढूंगी व रामनगर की समीक्षा।
– 20 जुलाई को दिन में 11 बजे पिथौरागढ़ व चंपावत के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, लोहाघाट व चंपावत की समीक्षा।
– 23 जुलाई को दिन में 11 बजे अल्मोड़ा व बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट, सल्ट, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, बागेश्वर व कपकोट की समीक्षा।
– 24 जुलाई को दिन में 11.00 बजे पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चैबट्टाखाल, लैंसडौन व कोटद्वार की समीक्षा।
– 26 जुलाई को अपराह्न तीन बजे बजे उत्तरकाशी व टिहरी के विधानसभा क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, टिहरी, यमुनोत्री व गंगोत्री की समीक्षा।

Related Articles

Back to top button