अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के भागे हुए सैनिक ने कहा, किम जोंग के प्रति नहीं है किसी की निष्ठा

बीते साल गोलीबारी के बीच उत्तर कोरिया से भागकर दक्षिण कोरिया जाने वाला सैनिक एक मेजर जनरल का बेटा है। उसका कहना है कि उसकी आयु के ज्यादातर उत्तर कोरियाई लोगों की किम जोंग उन के प्रति कोई निष्ठा नहीं है। यह बात जापान के एक अखबार में कही गई है।

उत्तर कोरिया के भागे हुए सैनिक ने कहा, किम जोंग के प्रति नहीं है किसी की निष्ठा

बका दें बीते साल ओ चांग सांग असैन्यीकृत क्षेत्र में पानमुनजोम गांव के रास्ते सीमा पार कर गया था। उस पर उसके ही साथियों ने गोलियां चलाईं जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। यह खबर काफी समय तक सुर्खियों में रही। जापान के सानकेई शिमबन अखबार के मुताबिक, ओ (25) एक मेजर जनरल का बेटा है। अखबार ने उसका पहला मीडिया साक्षात्कार छापा है।

इसमें उसने कहा है कि “उत्तर कोरिया में लोग, खासकर युवा पीढ़ी एक दूसरे के प्रति, राजनीति के प्रति और अपने नेताओं के प्रति उदासीन हैं। उनमें निष्ठा की कोई भावना नहीं है।”  ओ ने कहा, “मेरी पीढ़ी के संभवत: 80 फीसदी लोग उदासीन हैं और किसी के प्रति उनकी निष्ठा नहीं है।”

Related Articles

Back to top button