उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश पीसीएस की मुख्य परीक्षा परिणाम जारी, साक्षात्कार 16 को

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मेंस 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी वह आधिकाकिर वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पीसीएस संवर्ग के 676 पदों के सापेक्ष 2029 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर से शुरू होनी है। ऐसे में पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम पीसीएस 2018 मेंस शुरू होने से पहले घोषित होना मुश्किल लग रहा है क्योंकि 2029 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराने में वक्त लगेगा और 16 सितंबर से इंटरव्यू का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। प्रतियोगी छात्र मांग कर रहे हैं कि पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम 2018 मुख्य परीक्षा से पहले घोषित किया जाए ताकि इस परीक्षा में सफल होने वाले जो अभ्यर्थी पीसीएस 2018 मेंस में शामिल होने वाले हैं, उन्हें चयन के बाद परीक्षा न देनी पड़े।

Related Articles

Back to top button