उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश में 56 हजार पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती, तैयारी शुरू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को भरने तथा पुलिस बल को और मजबूत बनाने के लिहाज से उत्तर प्रदेश सरकार एक नवंबर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इस दौरान 56 हजार से भी अधिक पुलिसकर्मी पुलिस बल, पीएसी, कारागार और दमकल विभाग के लिए भर्ती किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के अनुसार, कुल 56,808 भर्तियां होनी हैं। इनमें से 51,216 भर्तियां पुलिस और पीएसी के लिए, 3668 कारागार विभाग के लिए जबकि 1924 दमकल विभाग के लिए होंगी।
51,216 पुलिसकर्मियों की भर्ती
– 1 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, 30 नवंबर तक फॉर्म भरे जायेंगे।
– परीक्षा 4 और 5 जनवरी 2019 को होगी परीक्षा
– परीक्षा परिणाम जून 2019 के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना
– सिविल कांस्टेबल में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित
फायर सर्विस (दमकल विभाग) में 1924 पद
– 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
– परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2019
– परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आ सकता है।
जेल वार्डर की 3668 वैकेंसी
– आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी।
– परीक्षा की संभावित तिथि 8 और 9 जनवरी 2019
– परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आने की संभावना
– किसी भी भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा होगी।

Related Articles

Back to top button