उत्तर प्रदेशराजनीति

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र से की मुलाकात

वाराणसी : लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए भारतीय जनता पार्टी संपर्क फॉर समर्थन अभियान चला रही है, इसी अभियान के तहत आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र मुलाकात की। उन्होंने वाराणसी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके पैर छूकर मिश्र से आशीर्वाद लिया और अंगवस्त्र भी भेंट किया। दिनेश शर्मा ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के चार साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा बताने वाली किताब भी सौंपी। डिप्टी सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन भी किए।दिनेश शर्मा से मुलाकात के दौरान पंडित छन्नूलाल मिश्र ने डिप्टी सीएम को अपना एक पसंदीदा गीत सुनकर उनका स्वागत किया, उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ की और सुनाकर वाराणसी की संस्कृति का गुणगान किया।छन्नूलाल मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी को ईमानदार बताते हुए कहा कि वे बिना किसी निजी स्वार्थ के देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। पंडित छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था और आज वे देश के प्रधानमंत्री हैं। वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉरलेन्स नीति अपना रही है। दिनेश शर्मा ने कहा कि वे बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करके आए हैं कि उत्तर प्रदेश में आने वाली सभी बाधाओं का संहार हो। उन्होंने सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर लगे घूसखोरी के इल्जाम को सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा सरकार को बदनाम करने वालों के साथ पूरी सख्ती होगी, सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के कामकाज के तरीके पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि विरोधी बीजेपी के विधायकों और सरकार के ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ़ दुष्प्रचार में लगे हैं और सरकार ऐसे तत्वों को बेनकाब कर उनसे सख्ती से निबटेगी। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने संपर्क फॉर समर्थन मिशन की शुरुआत की है। बीजेपी के सीनियर लीडर्स इस अभियान के तहत समाज की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button