टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

एबी डि विलियर्स ने दिलाई आरसीबी को 6 विकेट से जीत

बेंगलुरु (ईएमएस)। एबी डि विलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने दिल्ली को 6 विकेट से पराजित कर दिया। बैंगलोर के शुरुआती विकेट गिरने का एबी के अंदाज पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही गेंद को सीमा के पार भेजना जारी रखा। लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद उनका अंदाज बदल गया। जब विराट कोहली आउट हुए, तो एबी के 19 गेंदों पर 40 रन थे। लेकिन कोहली के आउट होने के बाद एबी और ज्यादा आक्रामक हो गए। और उन्होंने और ज्यादा हवा में बातें करना शुरू कर दिया। उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के फेंके 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा। वहीं 15वें ओवर में क्रिस मौरिस को 1 छक्का और 1 चौका जड़ा। उन्होंने 90 रन की आतिशी पारी खेली। इससे पहले न्योता पाने के बाद खराब शुरुआत के बाद युवा उभरते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत (85 रन, 48 गेंद) और श्रेयस अय्यर (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेयर डेविल्स बैंगलोर के सामने 175 का चैलेंज रखने में कामयाब रही। दिल्ली की शुरुआत बहुत खराब हुई थी और दोनों ओपनर गौतम गंभीर (3) और जैसन रॉय (5) सस्ते में ही पवैलियन लौट गए थे। शुरुआत इतनी खराब रही कि डेयर डेविल्स ने इस साल पावर-प्ले में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
बहरहाल श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 75 रन की अहम साझेदारी कर हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की। और बाद में स्लॉग ओवरों ने ऋषभ पंत ने बैंगलोर के गेंदबाजों का बुरी तरह बैंड बजाते हुए अपनी टीम को 20 ओवरों में 5 विकेट पर 174 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। इस युवा बल्लेबाज ने बिल्कुल सही समय पर दिल्ली के लिए प्रहार तो किया ही, अपनी प्रतिष्ठा औलर प्रशंसकों की संख्या में भी इजाफा कर लिया। 14वें ओवर की शुरुआती ओवर की दो लगातार गेंदों पर छक्के जड़कर श्रेयस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर के इसी ओवर की 5वीं गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए। अय्यर ने सिर्फ 31 गेंदों पर 4 चौकों व 3 छक्कों से 52 रन बनाए। शनिवार को भी ऋषभ का बल्ला सबसे जरुरत के मौके पर दिल्ली के लिए बोला। वोक्स के फेंके 19वें ओवर में ऋषभ पंत का अंदाज चरम पर पहुंच गया। इस ओवर में पंत ने एक छक्का और तीन चौके जड़ते हुए कुल 18 रन बटोरे। आउट होने से पहले ऋषभ बैंगलोर के गेंदबाजों पर बुरी तरह कहर बनकर टूटे। उन्होंने अपनी 85 रन की पारी के लिए 48 गेंद खेलीं और 6 चौके और 7 छक्के लगाए।

Related Articles

Back to top button