टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

एयर एशिया का नवरात्रि ऑफर, सिर्फ 999 में करिए हवाई सफर

नवरात्रि पर ई-कॉमर्स कंपनियां, बैंक, ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर में मिल रही छूट के बाद एयरलाइंस कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। देश की दो प्रमुख लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनियों–एयर एशिया और गो एयर ने विशेष ऑफर निकाला हुआ है। इस ऑफर के दौरान यात्री 999 रुपये के शुरुआती किराये पर अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

एयर एशिया का नवरात्रि ऑफर, सिर्फ 999 में करिए हवाई सफरएयर एशिया का यह है ऑफर

सबसे पहले बात करते हैं एयर एशिया के ऑफर की। कंपनी ने 10 अक्तूबर से लेकर 14 अक्तूबर तक नवरात्रि सेल ऑफर निकाल रखा है। इस दौरान बुक की गई टिकट पर यात्री 30 अप्रैल 2019 तक यात्रा कर सकते हैं। यात्री नई दिल्ली, बंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता, गोवा, कोच्चि और अमृतसर सहित कई शहरों के लिए टिकट को बुक करा सकते हैं। एयर एशिया देश के 21 शहरों से अपने विमानों का परिचालन करती है। इसके साथ ही 25 देशों के 165 शहरों में भी यात्री इस एयरलाइन के द्वारा यात्रा कर सकते हैं।

गो एयर का यह है ऑफर

अब बात करते हैं गो एयर के ऑफर की। कंपनी 1099 से लेकर के 3099 रुपये के किराये पर टिकट बुक करने का ऑफर दे रही है। यह विशेष किराया केवल 14 अक्तूबर तक मिलेगा। वहीं यात्री बुक किए गए टिकट पर 28 अक्तूबर से लेकर के 31 जनवरी 2019 तक यात्रा कर सकेंगे।

यह है किराया

एयरलाइन ने अलग-अलग शहरों के लिए किराया भी बता दिया है। यह शुरुआती किराया इन शहरों से उड़ान भरने वाले लोगों के लिए है। किराया सूची के अनुसार श्रीनगर से उड़ान भरने पर 1099 रुपये, चेन्नई 1199 रुपये, अहमदाबाद 1399 रुपये, बंगलूरू व रांची 1499 रुपये, पुणे व गोवा 1599 रुपये है।
इसके अलावा मुंबई, पटना, हैदराबाद, जयपुर से 1699 रुपये, गुवाहाटी व नागपुर 1799 रुपये, लेह 1899 रुपये, कोलकाता 1999 रुपये, दिल्ली व लखनऊ 2199 रुपये, कोच्चि 2599 रुपये व पोर्ट ब्लेयर से 3099 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

अब कर सकेंगे फुकेट तक सफर

गो एयर ने गुरुवार को फुकेट के लिए दिल्ली से भी उड़ान सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले मुंबई से फुकेट के लिए हवाई सेवा कंपनी ने शुरू की थी।

Related Articles

Back to top button