व्यापार

एसबीआई को हुआ लगातार तीसरी बार 4876 करोड़ का घाटा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बड़ा घाटा सहना पड़ा। अप्रैल-जून के लिए बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल घाटा 4875.85 करोड़ के पार चला गया। यह लगातार तीसरी बार है, जब बैंक की कमाई लगातार घट रही है। एसबीआई को हुआ लगातार तीसरी बार 4876 करोड़ का घाटा

2018 में हुआ था मुनाफा

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एसबीआई को 2,005.53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 23.8 फीसदी बढ़कर 21,798 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 17,606 करोड़ रुपये रही थी।

एनपीए में दिखी कमी

हालांकि जून तिमही के दौरान बैंक के फंसे हुए कर्ज यानि एनपीए में कमी देखने को मिली है। बैंक के अनुसार, जून तिमाही में उसका ग्रॉस एनपीए 2,12839.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, इससे पहले मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 223427.46 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार में दिखी उठापठक

शेयर बाजार में एसबीआई के तिमाही नतीजे आने के बाद काफी उठापठक देखने को मिली। कंपनी का शेयर जहां पहले 325 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते हुए देखा गया, वहीं बाद में यह 310 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया।  

Related Articles

Back to top button