अजब-गजब

‘ऑनलाइन भिखारी’ बनी महिला, 17 दिनों में कमाये 50 हजार डॉलर

दुबई : पैसा कमाने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। संयुक्त अरब अमीरात की एक महिला ने भी पैसों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसा ही किया है, जिससे अब वो सलाखों के पीछे पहुंच गई है। संयुक्त अरब अमीरात में एक महिला को लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महिला पर आरोप है कि उसने खुद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक असफल शादी का शिकार बताकर अपने बच्चों की परवरिश के लिए लोगों से मदद की अपील की और 50 हजार डॉलर जुटा लिए। दुबई पुलिस के अधिकारी ने रविवार को कहा कि महिला ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी पोस्ट के माध्यम से कई लोगों को ठगा और 17 दिनों में रकम जुटाई। खलीज टाइम्स ने दुबई पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर जमाल अल सलेम अल जल्लाफ के हवाले से कहा कि महिला ने ऑनलाइन अकाउंट बनाए और अपने बच्चों की तस्वीरों के माध्यम से उनकी परवरिश के लिए और उन पर होने वाले बढ़ते खर्चो के लिए आर्थिक मदद मांगी। ब्रिगेडियर अल जल्लाफ ने कहा, “वह लोगों को बता रही थी कि वह तलाकशुदा है और अपने बच्चों को खुद पाल रही है। लेकिन उसके पूर्व पति ने उन्हें (ई) अपराध मंच के माध्यम से सूचना दी और साबित किया कि बच्चे उनके साथ रह रहे हैं।” अधिकारी ने कहा, “कई दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आने के बाद पति को अहसास हुआ कि उसके बच्चों की तस्वीरों का इस्तेमाल भीख मांगने के लिए किया जा रहा है।” जल्लाफ ने कहा, “सोशल मीडिया पर अपने बच्चों को बदनाम कर और उन्हें बेइज्जत कर यह महिला 17 दिनों में 50 हजार डॉलर जुटाने में कामयाब रही।” ब्रिगेडियर अल जल्लाफ ने लोगों से सड़कों पर या सोशल मीडिया पर भिखारियों के साथ सहानुभूति नहीं रखने का आग्रह किया। आनलाइन भीख मांगना अपराध है और दुबई पुलिस इन मामलों में कार्रवाई करती है। भिखारी आनलाइन झूठ बोलकर लोगों की भावनाओं का दोहन करते हैं।

Related Articles

Back to top button