International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने इबोला से ठीक हुई नर्स को गले लगाया

ebola2वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला बीमारी के संक्रमण से ठीक होने वाली नर्स नीना फाम को ओवल ऑफिस में गले लगा लिया। ओबामा ने 26 वर्षीया फाम से व्हाइट हाउस में मुलाकात की, जहां फोटोग्राफरों ने ओबामा की फाम को गले लगाने वाली तस्वीर खींची। यहां सिर्फ कुछ फोटोग्राफरों को ही बुलाया गया था, संवाददाताओं को नहीं। बताया जाता है कि नर्स को गले लगाकर ओबामा अफ्रीकी दुनिया को यह संदेश देना चाहते थे कि इस बीमारी से घबराएं नहीं। इबोला वायरस की चपेट में आने वाली वह पहली अमेरिकी नागरिक थीं। वह डलास के एक अस्पताल में लाइबेरिया के एक इबोला संक्रमित व्यक्ति का इलाज करने के दौरान इस घातक बीमारी की चपेट में आ गई थीं। लेकिन उपचार के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गईं। उन्हें मेरीलैंड के बेथेसडा स्थित नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) में भर्ती कराया गया था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button