अन्तर्राष्ट्रीय

ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में था, लेकिन बेवकूफों ने हमें कभी नहीं बताया : डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन : अंतरराष्‍ट्रीय फजीहत झेल रहे पाकिस्‍तान को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आईना दिखाया है। ट्रम्प ने कड़े लहजे में कहा कि इस देश ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में कुछ नहीं किया। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन जैसा खूंखार आतंकी इनके यहां छिपा हुआ था, लेकिन बेवकूफों ने कभी नहीं बताया। इस खूंखार आतंकी ने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए सबसे भीषण आतंकी हमलों की साजिश कर सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान ले ली। ट्रंप ने कहा कि ओसामा को और पहले ही पकड़ लिया जाना चाहिए था, लेकिन उनसे पहले के अमेरिकी राष्ट्रपतियों और पाकिस्तान के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘हमें ओसामा को पहले ही पकड़ लेना चाहिए था। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के पहले मैंने इसका ज़िक्र अपनी किताब में किया था। हमने पाकिस्तान को अरबों डॉलर दिए, लेकिन उन्होंने हमें कभी नहीं बताया कि ओसामा उनके देश में रह रहा है। बेवकूफ!’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते रविवार को एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा था कि उन्होंने साल की शुरुआत में पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा दिए जाने वाले अरबों डॉलर की सहायता को रोक दिया है, क्योंकि पाकिस्तान ने बदले में अमेरिका के लिए कुछ भी नहीं किया। ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में आराम से रह रहा था, इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जवाब देते हुए कहा कि ट्रंप किसी एक साथी देश का नाम बता दें, जिसने आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान से ज्यादा नुकसान उठाया हो। इमरान खान ने ट्वीट किया। आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान में 75,000 जानें गई हैं और करीब 123 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जो कि 20 बिलियन डॉलर की तुलना में बहुत ही कम है।

Related Articles

Back to top button