स्पोर्ट्स

कंगारुओं की जमीन पर लक्ष्मण, द्रविड़ से आगे निकलने उतरेंगे विराट

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बल्ला चलाने के लिए तैयार हैं। 2011-12 और 2014-2015 के दौरे के बाद तीसरी बार टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे 30 साल के विराट के लिए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का मौका है। मौजूदा सीरीज में चार टैस्ट मैचों का पहला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर अब तक 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 62.00 की बहतरीन औसत से 992 रन बनाए हैं।

वह 8 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर (1809 रन), वीवीएस लक्ष्मण (1236) और राहुल द्रविड़ (1143 रन) के ‘एक हजारी क्लब’ में शामिल हो जाएंगे। इतना ही नहीं, विराट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार से सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंचे सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में 245 रन बनाते ही वह वीवीएस लक्ष्मण से आगे निकल जाएंगे, जबकि राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए महज 152 रनों की जरूरत है।

टेस्ट क्रिकेट: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (1991-2012): 1809 रन, औसत- 53.20

2. वीवीएस लक्ष्मण (1999-2012): 1236 रन, औसत- 44.14

3. राहुल द्रविड़ (1999-2012): 1143 रन, औसत- 43.96

4. विराट कोहली (2011-2015): 992 रन, औसत- 62.००

शतकों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर विराट 5 शतक जमाकर दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी पर हैं। दूसरी तरफ वह मास्टर ब्लास्टर सचिन से महज एक शतक दूर हैं, जिनके नाम 6 शतक हैं, जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 4 शतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया की धरती भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रतिद्वंद्विता की बात करें, तो रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक 7 शतक जमाए हैं। विराट अगर मारक फॉर्म बरकरार रखेंगे, तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम आ जाएगा।

Related Articles

Back to top button