International News - अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा में सिख उद्यमी ने यूनिवर्सिटी को दान किए 65 करोड़ रुपये

कनाडा के शीर्ष सिख उद्यमी बॉब ढिल्लों ने बुधवार को अल्बर्टा स्थित लेथब्रिज यूनिवर्सिटी को एक करोड़ डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपये) का दान दिया। पंजाब में बरनाला के रहने वाले ढिल्लों के सम्मान में यूनिवर्सिटी ने भी अपने बिजनेस स्कूल का नाम बदलकर ‘ढिल्लों स्कूल ऑफ बिजनेस’ कर दिया है।बॉब ढिल्लों

यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और वाइस चांसलर माइक महोन ने इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘ढिल्लों से मिला दान संस्थान के लिए परिवर्तनकारी साबित होगा।’ ढिल्लों अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी शहर में रहते हैं। वह रीयल स्टेट की बड़ी कंपनी मेनस्ट्रीट इक्विटी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ हैं।

इस कंपनी की शुरुआत उन्होंने 1980 के करीब की थी। वर्तमान में इस कंपनी की कुल संपत्ति 150 करोड़ डॉलर (करीब दस हजार करोड़ रुपये) है। कंपनी के पूरे कनाडा में दस हजार अपार्टमेंट हैं। ढिल्लों ने कहा, ‘मैं पहली पीढ़ी का अप्रवासी हूं और खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मैं इस सहयोग को करने लायक हूं। यह मेरा तरीका है कनाडा को वापस करने का। मुझे यहां आगे बढ़ने का अवसर मिला इसके लिए मैं कनाडा का आभारी हूं।’

 

Related Articles

Back to top button