BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिफीचर्ड

कर्नाटक की डीजीपी को ममता बनर्जी की फटकार के बाद सीएम कुमारस्वामी ने किया तबादला


बेंग्लूरू : मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गुस्से की गाज राज्य की डीजीपी नीलमणि राजू पर गिरी है। कर्नाटक के गृह विभाग ने महिला डीजीपी नीलमणि राजू का ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि गृह विभाग के अधिकारियों ने इस ट्रांसफर को सामान्य प्रक्रिया बताया है और इस तबादले के पीछे किसी भी तरह की राजनीतिक वजह होने से इनकार कर दिया है। लेकिन जानकार इसे ममता बनर्जी द्वारा कुमारस्वामी से की गई शिकायत के तहत की गई कार्रवाई बता रहे है। गौरतलब है कि उत्तराखंड की रहने वाली नीलमणि राजू 1983 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। नीलमणि राजू साल 2017 में कर्नाटक की पहली महिला डीजीपी बनीं थीं। वहीँ बुधवार को कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जहां एक तरफ विपक्षी एकता की तस्वीर देखने को मिलीं थी वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा से किसी बात को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के मौके पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी खुश नहीं दिखीं और उन्होंने मंच पर पहुंचते ही बेंगलुरू की डीजीपी नीलमणि राजू को फटकार लगा दी। विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए आने वाले की गाड़ियों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि सड़क जाम हो गई थी और ममता बनर्जी को समारोह स्थल तक आने के लिए कुछ दूर पैदल चलना पड़ा था, काफी दूर पैदल चलने के बाद ममता बनर्जी जैसे ही मंच पर पहुंचीं उन्होंने राज्य की डीजीपी नीलमणि राजू खरी-खोटी सुना डाली। एक समाचार एजेंसी ने ममता की झल्लाहट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। ममता बनर्जी की फटकार सुनने के बाद सावधान की मुद्रा में खड़ी डीजीपी वहां से चुपचाप चलीं गईं थीं, लेकिन ममता का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। जैसे ही ममता बनर्जी मंच पर आगे की ओर बढ़ीं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और कुमारस्वामी खुद उनके स्वागत के लिए खड़े थे। ममता ने उन्हें नमस्कार किया और सारी बात उन्हें बताई। ममता वहां भी लगातार गुस्से में बोलती दिखाई दीं, लेकिन देवगौड़ा और कुमारस्वामी उन्हें हाथ जोड़कर शांत रहने की अपील करते रहे। इतने में ही देवगौड़ा ने ममता को उनके स्थान पर बैठाने के लिए कहा, ममता तुरंत अपने स्थान पर बैठने के लिए आगे बढ़ गईं। जैसे ही ममता अपने बैठने की जगह पर पहुंचीं। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने उन्हें नमस्कार किया और उनसे मिलने के लिए शरद यादव भी पहुंचे। मोइली से भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखाईं दी। ममता को अपनी सीट पर न बैठा देख देवगौड़ा खुद उनके पास पहुंचे और उनसे स्थान ग्रहण करने की अपील करने लगे।

Related Articles

Back to top button