अद्धयात्मटॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

कल नहीं दिखेगा भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण

105806-sunदस्तक टाइम्स एजेंसी/कोलकाता: भारत में कल यानी 9 मार्च को पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा और देश के कुछ हिस्सों में केवल आंशिक सूर्यग्रहण ही दिखेगा।

एम पी बिरला तारामंडल के निदेशक डॉ. देबीप्रसाद दुआरी ने कहा, ‘भारत में देश के पूर्वी हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण दिखेगा। भारत के अधिकतर स्थानों पर सूर्यग्रहण की शुरूआत सूर्योदय से पहले होगी या सूर्योदय के आसपास होगी जिससे इस विहंगम खगोलीय घटना को देखना कठिन होगा।’ पूर्ण सूर्यग्रहण सुमात्रा, बोर्नियो, सुलावेसी, ऑस्ट्रेलिया के कुछ द्वीपों और प्रशांत महासागर के मध्य क्षेत्र में देखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि चंद्रमा जब सूर्य को पूरी तरह ढंक लेता है और सूर्य का प्रकाश धरती तक नहीं पहुंच पाता है तो इसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहते हैं और यह नजारा भारतीय उपमहाद्वीप में नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा, ‘हम आंशिक सूर्यग्रहण देख सकेंगे।’ कोलकाता में सूर्योदय के समय सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर ग्रहण दिखेगा और सुबह करीब छह बजकर छह मिनट पर अधिकतम आंशिक ग्रहण देखा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button