BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिफीचर्ड

कांग्रेस के परमेश्वर होंगे उपमुख्‍यमंत्री, रमेश कुमार बनेंगे कर्नाटक के स्‍पीकर

नई दिल्‍ली : कर्नाटक विधानसभा के स्‍पीकर और उपमुख्‍यमंत्री के नाम फाइनल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को एचडी कुमारस्वामी के साथ ही उपमुख्‍यमंत्री भी शपथ लेंगे। दलित समुदाय से आने वाले और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर का नाम उपमुख्‍यमंत्री के लिए फाइनल हो गया है। कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस गठबंधन की सरकार 23 मई को शाम 4.30 बजे विधानसभा में शपथ लेगी।
वहीं कांग्रेस के ही केआर रमेश कुमार स्‍पीकर का पद ग्रहण करने जा रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के गठन से पहले राज्य में डिप्टी सीएम के पद को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा था। पहले लिंगायत और फिर कांग्रेस के बाद अब मुस्लिम समुदाय ने भी इस पद के लिए दावेदारी पेश कर दी थी। मुस्लिम समुदाय का कहना था कि उपमुख्यमंत्री का पद किसी मुस्लिम को मिलना चाहिए। इस बीच दो मुख्‍यमंत्री की थ्‍योरी भी सामने आई थी। ज्ञात है कि राज्य के मुस्लिम समूह ने भी एक उपमुख्यमंत्री मुस्लिम विधायक को बनाने की मांग की थी। संगठन का कहना है कि सात बार से विधायक रहे रोशन बेग को नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाना चाहिए। समाज की इस मांग को लेकर विधायक रोशन बेग ने कहा कि इसमें क्या हर्ज है। अगर दूसरे समुदाय के लोग यह मांग कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं? वैसे भी अंतिम फैसला तो हाईकमान को ही लेना है। इससे पहले लिंगायत समुदाय ने भी किसी लिंगायत नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए कुमारस्वामी को चिट्ठी लिखी थी।

Related Articles

Back to top button