राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस के हरीश रावत का दावा, ‘जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तब बनेगा राम मंदिर’

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तभी राम मंदिर का निर्माण होगा। इससे पहले आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने राम मंदिर निर्माण की तारीख 2025 बताई थी।

  • कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तभी राम मंदिर बनेगा
  • हरीश रावत ने कहा- मर्यादा का उल्लंघन करने वाले पापी हैं बीजेपी वाले, वे मर्यादा पुरुषोत्तम के भक्त नहीं हो सकते
  • आरएसएस के भैयाजी जोशी ने कहा था- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 2025 तक होगा, यह हमारी इच्छा है

देहरादून : एक ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राम मंदिर निर्माण की नई तारीख बताई है तो दूसरी ओर अब कांग्रेस ने इसे लेकर नया दावा पेश किया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तभी राम मंदिर बनेगा। हरीश रावत ने कहा, ‘मर्यादा का उल्लंघन करने वाले पापी हैं बीजेपी वाले, जो मर्यादा को नष्ट करेंगे वे मर्यादा पुरुषोत्तम के भक्त नहीं हो सकते। हम मर्यादा स्थापित करने वाले लोग हैं, संविधान का आदर करने वाले लोग हैं। कांग्रेस जब सत्ता में आएगी, तभी राम मंदिर बनेगा।’

भैयाजी जोशी ने केंद्र पर कसा था तंज
वहीं आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा था, ‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 2025 तक होगा। मंदिर बने यह हमारी इच्छा है, 2015 तक पूरा होना चाहिए, यह हमारी इच्छा है। अब सरकार को तय करना है।’ उन्होंने कहा कि अगर आज मंदिर का निर्माण शुरू होता है तो 5 वर्ष तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले गुरुवार को भैयाजी जोशी ने प्रयागराज में कहा, ‘1952 में सोमनाथ मंदिर की स्थापना के साथ देश गति से आगे बढ़ा, 2025 में राम जन्मभूमि के ऊपर मंदिर बनने के बाद फिर इस दिशा को और गति प्राप्त होने वाली है।’ उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर राष्ट्र की चेतना का केंद्र है। करोड़ों करोड़ लोगों की श्रद्धा का केंद्र है, विश्वास का केंद्र है मंदिर तो हजारों हैं। और इस अयोध्या के मंदिर निर्माण के बाद देश अगले 150 सालों के लिए पूंजी प्राप्त करेगा।’

Related Articles

Back to top button