National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिफीचर्ड

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दर्ज कराई शिकायत, ईवीएम पर उठाए सवाल

नई दिल्ली : तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम पर सवाल खड़ा किया है और इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की है। हैदराबाद में कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार से शिकायत की है। कांग्रेस नेताओं के एक गुट ने चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर ईवीएम की शिकातय करते हुए इसपर शक जाहिर रकिया है। उत्तम कुमार ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि वीवीपैट की पर्चियों की गणना होनी चाहिए। उत्तम कुमार ने कहा कि सभी कांग्रेस नेता चुनाव आयोग से इस बाबत शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमे ईवीएम पर शक है। चुनावों में धांधली की गई है। कांग्रेस का आरोप है कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी के मुख्य चुनाव संयोजक जी निरंजन की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत की है। कांग्रेस नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदेश में मतों की गणना चल रही है, लेकिन रुझानों में जिस तरह से उठापटक देखने को मिल रही है ,उससे साफ शक उठता है कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

ईवीएम मशीनें जो नतीजें दिखा रही हैं वह जमीनी हकीकत से बिल्कुल जुदा हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपील की है कि 100 फीसदी वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की फिर से गणना की जाए। इन पर्चियों की गणना के बाद ही चुनाव के अंतिम नतीजों को घोषित किया जाए। कांग्रेस ने अपील की है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए कदम उठाए जाएं जिससे कि लोकतंत्र को बचाया जा सके। गौरतलब है कि रुझानों के अनुसार तेलंगाना की 119 सीटों में से टीआरएस के खाते में 85 सीटें जाती दिख रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 23 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रे्स कमेटी की नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने चुनाव परिणाम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मुझे चुनाव परिणाम पर शक है।

Related Articles

Back to top button