National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिदिल्ली

कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे वो 5 सवाल जो कभी PM मोदी ने भी पूछे थे

राजनीति में समय कब किसके पक्ष में आ जाए और कब किसके विपरीत हो जाए, इसका आंकलन करने में बड़े-बड़े सियासी पंडित भी फेल हो गए। मौजूदा मोदी सरकार से पहले जब यूपीए सरकार थी तो बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कुछ सवाल दागे थे। आज उन्हीं सवालों का जवाब कांग्रेस, बीजेपी सरकार से मांग रही है। इन सवालों को अपना बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी सिर्फ कागजी शेर हैं। कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे वो 5 सवाल जो कभी PM मोदी ने भी पूछे थे

कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2014 के समय का एक वीडियो चलाया। और वह सवाल पूछे जो नरेंद्र मोदी ने कभी कांग्रेस से पूछे थे।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा दोहराये गए ये 5 सवालः 

पहला  सवाल:  जब सीमाएं सरकार के दायरे में आती हैं तो सीमा पर आतंकवादियों के पास गोला बारूद कहां से आ रहा है? 

दूसरा  सवाल:  जब भारत सरकार की नजरें पूरे देश के लेन-देन पर रहती हैं तो आतंकवादियों के पास धन कहां से आता है? 

तीसरा सवाल:  जब देश की सारी सुरक्षा सरकार के हाथ में है तो आतंकवादी कैसे घुसपैठ कर लेते हैं? 

चौथा  सवाल:  आतंकवादियों की बातचीत को इंटरसेप्ट क्यों नहीं किया जाता है, जबकि सारी संचार व्यवस्था भारत के हाथ में है? 

पांचवां सवाल:  जो आतंकवादी विदेशों में बैठे है उन्हें प्रत्यर्पण के जरिए भारत वापस क्यों नहीं लाया जाता है? 

भारतीय सैन्य ठिकानों पर लगातार आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर का मामला एक बार फिर राजनीति के केंद्र में आ गया है। सुंजवां और करन नगर में हुए हमले को संदर्भ में लेते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीडीपी और बीजेपी के अवसरवादी गठबंधन की सजा पूरा देश भुगत रहा है। सच्चाई यह है कि सरकार के पास कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं है।

Related Articles

Back to top button