अजब-गजब

कार की सीट को चीरा, तो उगलने लगे रुपये, इतना कैश देख लोगो के उड़े होश

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कैश को छ‍िपाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही एक कार की तलाशी में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 11.9 करोड़ रुपये जब्त किया.
पुल‍िस के मुताबिक, मंगलवार सुबह चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक कार संदिग्ध लगी तो पुलिस ने रोककर छानबीन की. कार में एक महिला समेत चार लोग बैठे थे.

इसी दौरान जब कार को अच्छी तरह से चेक क‍िया गया तो पुल‍िस वालों के होश उड़ गए.उन्हें कार की सीट में छिपाकर रखे गये 11.9 करोड़ रुपये मिले. रुपये अधिक होने के कारण गिनती में शाम हो गई.

पकड़े गये आरोपियों के मुताबिक, वह आगरा के एक सर्राफा व्यवसायी अवधेश अग्रवाल का पेमेंट लेकर कटक से लौट रहे थे लेक‍िन पुल‍िस को इस कहानी पर व‍िश्वास नहीं है. वह पता लगाने की कोश‍िश कर रही है क‍ि इतना कैश क‍िस काम के ल‍िए ले जाया जा रहा था.

मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम भी मौके पर बुलाई गई. पुलिस भी अपने स्तर पर इसकी जांच कर रही है. पकड़े गए सभी लोग आगरा जिले के रहने वाले हैं. इनमें बनवारी, प्रहलाद, मो. इब्राहिम और नजमा शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button