BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीय

कार में छिपाकर 11 करोड़ रुपए नगदी लेकर जा रहे एक महिला सहित 3 लोग चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

  •  खल्लारी पुलिस थाने की टीम ने की कार्रवाई


महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 10 करोड़ 90 लाख रुपए बरामद किए हैं। इन रुपयों के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे सघन पूछताछ पुलिस के आला अधिकारी कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के कटक से इटीयोश कार क्रमांक यूपी 80 ई क्यू 968 में सवार होकर बनवारी जाट (वाहन चालक) निवासी आगरा उत्तरप्रदेश, मोहम्मद ईब रहीम निवासी आगरा, नजमा इब्राहिम निवासी आगरा और प्रहलाद बघेल निवासी आगरा कटक से निकलकर आगरा की ओर जा रहे थे। गुरुवार सुबह खल्लारी पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर गाड़ी को रोकवाया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी के पीछे वाली सीट में चेंबर बनाकर 10 करोड़ 90 लाख रुपए के 500-500 के नोट रखे हुए थे। पुलिस की टीम ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आगरा निवासी अवधेश अग्रवाल ओडिशा के कटक में पैसे लेने के लिए इन चारों लोगों को भेजा था। बहरहाल पुलिस चारों से और सघनता से पूछताछ कर रही है।
लोकसभा चुनाव के पहले सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी है सघन चेकिंग : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस सतर्क हो गई है और वाहनों की सघन चेकिंग लगातार जारी है। खासकर दो पहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग जोरों पर हैं। संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक, महासमुंद ने कहा, कार के सीट के नीचे पैसे छिपाए जाने की तकनीक हमे आश्चर्य हुआ। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button