BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

किसानों को मिलेगा पाकिस्तान जाने वाला पानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्‍मीर के हालात की चर्चा करते हुए कहा, किसी केा कितनी भी आपत्ति हो, हम देशहित में कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाने की बात की। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ अब पानी पर सर्जिकल स्‍टाइक के संकेत दिए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जाने वाला नदियों का पानी रोका जाएगा। इस दिशा में काम हो रहा है और जल्‍द ही वहां जा रहा पानी हमारे किसानों को मिलेगा। इस पानी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्‍थान का हक है। प्रधानमंत्री दादरी के बाद कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है। जनता ने भाजपा को अपार बहुमत से जिताने का फैसला कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि यह दीवाली बेटियों की दीवाली होनी चाहिए। एक दीये वाली और दूसरी कमल वाली। दादरी में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीन बड़े वादे किए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करेंगे। एकता व अखंडता की भावना को और मजबूत करेंगे तथा किसानों की कमाई बढ़ाने को प्रयास और तेज करेंगे। आज गीता की इस धरती पर मैं कह सकता कि बहुत कम समय में वादे धरती पर उतरने शुरू हो गए हैं।
उन्‍होंने कहा कि फ्रांस की धरती पर पहला राफेल मिला। उन्‍होंने अपने खास अंदाज में लोगों से पूछा कि पहला लड़ाकू विमान राफेल सेना में शामिल हुआ तो आपको खुशी हुई या नहीं, आनंद आया कि नहीं। भारत की सैन्य ताकत बढ़ी, इससे आपको गर्व हो रहा है कि नहीं। 125 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से तना हुआ है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को न जाने क्या हो जाता है। उन्‍होंने कहा‍ कि जब-जब देश खुश होता है, आप खुश होते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को बहुत तकलीफ होने लग जाती है। हर उस बात पर जिस पर देश का गौरव बढ़ता है, कांग्रेस का रवैया नकारात्मक होता है। स्वच्छता में सम्मान और विदेशी नेताओं के आने पर ये नाखुश हो जाते हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद -370 पर हाय-तौबा मचा रहे हैं कांग्रेसी और इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान उलटे भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का दौर देश कब तक झेलता रहेगा। कब तक हमारे वीर तिरंगे में लिपटकर आते रहेंगे। मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं, उनके अंदर मानवता को जगाना चाहता हूं। कोई मां आतंकवाद की राह चल रहे बेटे को मुख्यधारा में लौट आने के लिए नमाज पढ़ती रहती है, मैं उन मानवतावादियों-कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उस मां को वह बेटा वापस मिलना चाहिए की नहीं। ऐसी माताओं को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं।

Related Articles

Back to top button