Entertainment News -मनोरंजन

कुणाल खेमू को फिल्मों में नहीं मिल रहे रोल, खाली वक्त में करना पड़ा ये काम

कुणाल खेमू ने बतौर हीरो बॉलीवुड में आने से पहले चाइल्ड एक्टर के रूप में कई फिल्मों में काम किया है। हम हैं राही प्यार के, जख्म और राजा हिंदुस्तानी समेत उनके कई रोल को दर्शक आज भी याद करते हैं। कुणाल साल 2005 में मोहित सूरी की फिल्म कलयुग से मेन लीड के तौर पर पर्दे पर दिखाई दिए। कई फिल्में करने के बावजूद कुणाल बॉलीवुड में कम ही नजर आते हैं। अब उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है।

वेब सीरीज में कुणाल एक इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। इसमें उनके साथ दीपक तिजोरी, संदीपा धर और गोपाल सिंह जैसे एक्टर भी नजर आएंगे। बड़े पर्दे से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘कभी-कभी ऐसा होता है कि आप काम से दूर परिवार के साथ समय को एंजॉय करते हैं लेकिन जब ये गैप लंबा हो जाता है तो उसे एंजॉय नहीं कर पाते हैं।’

कुणाल खेमू ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इन चीजों को लेकर बहुत धैर्य की जरूरत होती है क्योंकि जल्दबाजी में ऐसा रोल सेलेक्ट कर लूं जो कामयाब ही ना हो तो उसका भी कोई फायदा नहीं है। ऐसे में सही ये है कि अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में लगे रहें। अगर आप किसी फिल्म के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं तो उसके लिए उत्साहित होने की जरूरत है।’

कुणाल आगे कहते हैं कि ‘अच्छे प्रोजेक्ट्स का मिलना इस पर भी निर्भर करता है कि आपकी पिछली फिल्म कितनी ज्यादा सफल हुई है क्योंकि उसके हिसाब से भी आपको रोल्स ऑफर होते हैं। ईमानदारी से कहूं तो इतना लंबा समय इंतजार करना परेशान करने वाला होता है। अच्छा काम नहीं मिलने पर मैंने केवल इसका इंतजार किया। ‘

बता दें कि कुणाल खेमू पटौदी खानदान के दामाद हैं। कुणाल ने साल 2015 में मंसूर अली खान की बेटी सोहा अली खान से शादी की थी। कुणाल और सोहा की पहली मुलाकात फिल्म ढूंढते रह जाओगे के सेट पर हुई थी। शुरुआत दोस्ती से हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को और करीब से जानने के लिए लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया। अब दोनों की एक बेटी इनाया नौमी भी है।

Related Articles

Back to top button