उत्तर प्रदेशफीचर्डब्रेकिंग

कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 28 की मौत, 9 अफसर व कर्मचारी हटाये गये

लखनऊ : सहारनपुर और कुशीनगर जिले में जहरीली शराब पीने से तीन दिन में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। कुशीनगर में 10 और सहारनपुर में 5 लोगों ने जान गंवाई है। करीब इतने ही लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार को यह जानकारी मिली। उनके आदेश पर आबकारी विभाग के पांच और पुलिस विभाग के चार अफसरों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच का आदेश दे दिया। जबकि दयाल चैनपट्टी में मंगलवार रात जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इन लोगों ने गांव के बाहर ईंट भट्ठे पर बनने वाली अवैध शराब पी थी। इसके बाद बीते 72 घंटे में शराब पीने से बीमार हुए सात और लोगों ने दम तोड़ दिया। लगातार हुईं मौतों से गांव में भारी आक्रोश है। गुरुवार को कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार सिंह और एसपी राजीव नारायण मिश्रा समेत कई अफसर गांववालों को समझाने पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से इलाके में स्प्रिट से बनी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिसे नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एचएन पांडेय और विभाग के सिपाही प्रहलाद सिंह, राजेश तिवारी, रवींद्र कुमार और ब्रह्मानंद को निलंबित कर दिया गया। उधर पुलिस विभाग में थाना प्रभारी विनय कुमार पाठक, हल्का इंचार्ज भीखू राय और दो सिपाही- कमलेश यादव और अनिल कुमार को निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button