उत्तर प्रदेश

केंद्र की तर्ज पर सूबे में भी खुलेगा पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर…

केंद्र में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी) की तर्ज पर यूपी में भी स्टेट ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट व डाटा एनालिटिक्स सेंटर की स्थापना की जाएगी।

 

बृहस्पतिवार को बीपीएआरएंडडी के डीजी एपी महेश्वरी ने प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और संबंधित अधिकारियों के साथ इसके लिए चर्चा की।

चर्चा के दौरान डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश पुलिस सीसीटीएनएस, यूपी 100 और 1090 के माध्यम से लाखों सूचनाएं सर्वर व पोर्टल पर प्राप्त हो रही हैं। इन सूचनाओं का अध्ययन, आकलन व गुणात्मक विश्लेषण किए जाने की जरूरत है।

इन सूचनाओं को स्थान व समय के सापेक्ष विश्लेषण करने पर अपराध के बारे में नई जानकारियां हासिल हो सकती हैं, जो अपराध नियंत्रण में मददगार साबित होंगी। इसके लिए बीपीआरएंडडी का रीजनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डाटा एनॉलिटिक्स इसके लिए कारगर साबित होगा।

डीजीपी ने बताया कि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उत्तर प्रदेश पुलिस हर माह एक राष्ट्र्रीय सेमिनार का आयोजन करेगी। इसके अलावा साइबर क्राइम एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी समय समय पर आयोजन किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button