दिल्लीराजनीतिराज्य

केजरीवाल ने कहा- ’24 घंटे में हुए 9 कत्ल’, पुलिस पर उठाए सवाल…

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा तो पुलिस ने सीएम को करारा जवाब दिया. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि लोग सुरक्षा के लिए किसका दरवाजा खटखटाएं? इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने आंकड़ों के जरिए मुख्यमंत्री को बताया कि दिल्ली में क्राइम की दर में लगातार गिरावट हो रही है.

बता दें कि शनिवार से अब तक तीन अलग-अलग घटनाओं में नौ हत्याएं हो चुकी हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने इन घटनाओं को लेकर बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था के लिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में गंभीर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में सुरक्षा के लिये किसके दरवाजे खटखटाये जाने चाहिये.आप ने बिगड़ती कानून – व्यवस्था के लिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), इसके सांसदों, उप राज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्री को भी जिम्मेदार बताया.

शनिवार की सुबह 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. शनिवार की की एक अन्य घटना में द्वारका में कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 51 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह वसंत विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति तथा उनके नौकर की लाश मिली. इनका गला कटा हुआ था.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में गंभीर अपराधों में खतरनाक वृद्धि देखी जा रही है. एक बुजुर्ग दंपति और उनका नौकर वसंत विहार में मृत पाया गया. शहर में पिछले 24 घंटे में नौ हत्याएं हो चुकी हैं. दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिये किसका दरवाजा खटखटाया जाना चाहिये?’’

इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली पुलिस ने अपराध बढ़ने के दावे को खारिज कर दिया. दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली में इस तरह अपराध नहीं बढ़ा है. इस साल 2018 की तुलना में जघन्य अपराध 10 प्रतिशत कम हुए हैं. इसी तरह बुजुर्गों के खिलाफ जघन्य अपराध 22 प्रतिशत कम हुआ है.’’

दिल्ली पुलिस ने दावा किया , ‘‘जिन घटनाओं का जिक्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, इन तीन में से दो मामलों में अपराध या तो परिवार के सदस्य द्वारा किया गया या घर के ही किसी व्यक्ति द्वारा किया गया. वसंत विहार मामले में भी घर आने वाला व्यक्ति दोस्ताना संबंध वाला था और पुलिस के पास इसे लेकर महत्वपूर्ण स्रोत हैं.’’

वहीं आप नेता आतिशी ने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिये बीजेपी को जिम्मेदार मानती है.

Related Articles

Back to top button