BREAKING NEWSState News- राज्यTOP NEWS

केरल में भारी बारिश जारी, दो डूबे

तिरुवनंतपुरम : केरल में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है, जिससे अब तक दो लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है और तमिलनाडु के तीन मछुआरों सहित चार लोग लापता हैं। कासरगोड जिले के कुदुले में शनिवार तक 30 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहाड़ी इडुक्की जिले में, कोन्नाथाडी गांव में शनिवार सुबह एक मामूली भूस्खलन की घटना हुई । इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन फसल बर्बाद हुयी है।

उन्होंने कहा कि लोगों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को कोशी वर्गीज (53) थिरुवल्ला में मणिमाला नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूब गए और नारियल के एक पेड़ गिरने से कोल्लम के दिलीप कुमार (54) की मौत हो गई। तमिलनाडु के तीन मछुआरे अभी भी लापता हैं, जो कोल्लम में नीन्दकारा से समुद्र में प्रवेश किए थे। उनकी नाव में सवार दो अन्य लोग तैरकर सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे।

Related Articles

Back to top button