International News - अन्तर्राष्ट्रीय

कैलाश मानसरोवर यात्रा : नेपाल में फंसे 40 भारतीय श्रद्धालु, सरकार से की मदद की अपील

तेलंगाना से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए 40 श्रद्धालु नेपाल के हिल्सा में पिछले चार दिन से फंसे हुए हैं। उन लोगों ने सरकार से मदद की अपील की है। श्रद्धालुओं ने ट्रेवेल एजेंसी पर उन्हें रास्ते में ही छोड़कर भागने का आरोप लगाया है। यात्रियों के इस समूह के एक व्यक्ति ने बताया कि तेलंगाना के दो अलग-अलग जगहों के रहने वाले लोगों ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए अपना पंजीकरण साउदर्न ट्रेवेल एजेंसी के साथ कराया था।

यात्री ने कहा कि हम लोग कैलाश मानसरोवर पहुंचे और वहां की यात्रा की लेकिन साउदर्न ट्रेवेल एजेंसी ने हिल्सा लाकर हमें छोड़ दिया। पिछले चार दिनों से एजेंसी के लोग हमारे फोन भी नहीं उठा रहे हैं और न ही कोई जवाब दे रहे हैं।

यात्री ने आगे बताया कि ये इलाका पूरी तरह पहाड़ियों से घिरा हुआ है। हम लोग यहां फंस गए हैं। समूह के कुछ लोग बीमार भी हो गए हैं। खासकर महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार से हमारी गुजारिश है कि वह हमारी मदद करे और हमें हमारे घर तक सुरक्षित वापस पहुंचाए। बता दें कि हिल्सा मानसरोवर यात्रियों का नजदीकी कैंप माना जाता है।

Related Articles

Back to top button