National News - राष्ट्रीयदिल्ली

कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं 15 प्रमुख ट्रेनें

नई दिल्ली : उत्तर भारत में घने कोहरे व कम दृश्यता के कारण मंगलवार को 15 ट्रेनें दो से छह घंटे तक की देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी-नई दिल्ली छह घंटे के साथ सबसे ज्यादा देरी से चल रही है। इसके बाद रेलगाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस(राजगीर से नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस(मालदा से दिल्ली जंक्शन) चार घंटे देरी से चल रही हैं।

कोहरे के कारण विलंब से संचालित होने वाली ट्रेनें जिसमें, रेलगाड़ी संख्या 14257 गरीब रथ एक्सप्रेस (वाराणसी से नई दिल्ली) एक्सप्रेस व रेलगाड़ी संख्या 22419 सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाजीपुर सिटी से आनंद विहार) तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलगाड़ी संख्या 11057 मुंबई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस (आजमगढ़ से पुरानी दिल्ली जंक्शन), रेलगाड़ी संख्या 12877 गरीब रथ एक्सप्रेस (रांची से नई दिल्ली) एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल) व रेलगाड़ी संख्या 14055 ब्रह्मपुत्र मेल(डिब्रूगढ़ से दिल्ली) दो घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। रेलगाड़ी संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस (हावड़ा से नई दिल्ली), रेलगाड़ी संख्या 12569 गरीब रथ एक्सप्रेस (जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल), रेलगाड़ी संख्या 14205 फैजाबाद से दिल्‍ली एक्‍सप्रेस व रेलगाड़ी संख्या 22691 बेंगलुरु से हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दोे घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलगाड़ी संख्या 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गोरखपुर से हिसार) एक घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही हैं।

Related Articles

Back to top button