स्पोर्ट्स

कोहली का अर्धशतक, विजय और पुजारा ने भी बनाये रन

viratएडीलेड। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की सकारात्मक शुरुआत करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ आज ड्रॉ रहे मैच में हरफनमौला प्रदर्शन किया। ग्लाइडरल स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत ने 91 ओवर में आठ विकेट पर 363 रन पर पारी घोषित की। इससे पहले मेजबान टीम 219 रन पर आउट हो गई थी। वरुण एरन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच का पूरा फायदा उठाया। उसके बाद आज हालात के अनुकूल खुद को ढालने की बल्लेबाजों की बारी थी। कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाये जबकि मुरली विजय ने 51 और चेतेश्वर पुजारा ने 55 रन की पारी खेली। रिधिमान साहा 56 और कर्ण शर्मा 55 रन बनाकर नाबाद रहे। सुरेश रैना (44) और रोहित शर्मा (23) ने भी रन बनाये। खेल शुरू होने पर विजय और पुजारा क्रीज पर थे। दोनों ने काफी सहज होकर रन बनाये और दूसरे विकेट के लिये 85 रन जोड़े। दोनों अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गए। अजिंक्य रहाणे (1) अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जो रन नहीं बना सके। उन्हें 16 बरस के सैम ग्रिमवेड ने आउट किया जबकि उनका कैच मिडआफ पर रियान कार्टर्स ने लपका। इसके बाद शर्मा क्रीज पर आये और कोहली के साथ 47 रन जोड़े। लंच के समय कोहली और रैना खेल रहे थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button