जीवनशैली

क्या आप जानते हैं, नींद से हैं आपकी किस्मत का गहरा संबंध?

नींद व्यक्ति की सबसे ज्यादा आवश्यक आवश्यकता है. बिना नींद या कम नींद के हम कई बीमारियों और समस्याओं के शिकार हो सकते हैं. ज्योतिष में लग्न,चतुर्थ,अष्टम और द्वादश भाव से नींद और शैय्या सुख देखा जाता है शनि नींद का प्रमुख ग्रह है. इसके अलावा चन्द्रमा,शुक्र और बुध भी नींद से सम्बन्ध रखते हैं. जलीय और वायु राशियाँ भी नींद की ही राशियाँ होती हैं.

क्या आप जानते हैं, नींद से हैं आपकी किस्मत का गहरा संबंध?कब नींद अच्छी आती है?

– शनि की प्रधानता होने से

-चन्द्रमा,शुक्र या बुध के अच्छे  स्थान पर होने से अच्छी नींद आती है

-केंद्र या अष्टम भाव में केवल शुभ ग्रह होने से भी अच्छी नींद आती है

-कुंडली में जल तत्व की मात्रा मजबूत होने पर भी नींद अच्छी होती है

-कर्क,वृश्चिक,मीन,मिथुन,तुला और कुम्भ राशी के लोगों को सामान्यतः अच्छी नींद आती है

-जिनके घर के पास जल का स्रोत होता है ऐसे लोगों को भी अच्छी नींद आती है

कब नींद आने में समस्या होती है?

– शनि के दूषित होने पर नींद मे समस्या होती ही है

-चन्द्रमा या शुक्र के पीड़ित होने पर अकारण नींद नहीं आती

-इनके साथ अगर बुध पीड़ित हो तो चिंता से नींद नहीं आती

-अगर कुंडली में अग्नि तत्व या पृथ्वी तत्व प्रधान हो तो भी मुश्किल होती है

-मंगल की प्रचंडता शारीरिक तकलीफ से नींद नहीं आने देती

क्या हैं अच्छी नींद के ज्योतिषीय उपाय?

-सोने के कमरे का रंग क्रीम , हल्का हरा या गुलाबी रखें

-कमरे में हल्की सुगंध का प्रयोग करें

-पलंग के नीचे कोई भी सामान न रखें , खास तौर से लोहा

– शयन कक्ष मे गंदे कपड़े भी न रखें

-गले में चांदी जरूर धारण करें, लाल तिलक का प्रयोग न करें

-पलंग के पाए के पास लोटे में जल भरकर रक्खें सुबह उठकर उस जल को पौधों में डाल दें

-जिस कमरे में सूर्य और चन्द्रमा की किरणें आती हों उसी कमरे को सोने के लिए प्रयोग करें

– सलाह लेकर एक मोती अथवा ओपल धारण करें

Related Articles

Back to top button