अजब-गजब

क्या आप जानते है दवाइयों के पत्ते पर बनी लाल पट्टी का मतलब, क्यों लिखा जाता है Rx, NRx or XRx

आजकल व्यक्ति जब भी थोडा सा बीमार होता है तो कोई दवाई खाना पसंद करता हैं जो कि बेहद ही नुकसानदायक होती है। दवाई से आपको फायदा तो हो जाता है लेकिन आपके लिए ये हानिकारक भी हो सकता है। कभी-कभार तो व्यक्ति जल्दबाजी में कोई सी भी दवाई खा लेता हैं जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए दवाई के पत्तों पर पाए जाने वाले सभी संकेतों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

दवाई के पत्ते पर बने संकेत का मतलब:

# दवाइयों के पत्तों पर बनी लाल रंग की पट्टी का मतलब होता है कि डॉक्टर के पर्चे के बिना उस दवाई को ना तो बेचा जा सकता है और ना ही डॉक्टर की सलाह के बिना उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

# दवाइयों के जिन पत्तों पर NRx लिखा होता है, उसका मतलब होता है कि उस दवाई को लेने की सलाह सिर्फ वहीं डॉक्टर दे सकते हैं, जिन्हें नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है।

# कुछ दवाइयों के पत्तों पर Rx लिखा होता है, जिसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए।

# कुछ दवाइयों के पत्तों पर XRx भी लिखा होता है और इसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर के पास से ही लिया जा सकता है। मरीज इसे किसी मेडिकल स्टोर से नही खरीद सकता है।

Related Articles

Back to top button