International News - अन्तर्राष्ट्रीय

क्यों कई घंटे बाद पाकिस्तान से वापस आया इजरायल का विमान ? इस पर मचा है बवाल

पाकिस्तान की राजनीति और सोशल मीडिया में यह अफवाह फैल गई है कि इजरायल का विमान देश में लैंड किया और कई घंटे रहकर वापस उड़ा. हालांकि, पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सूचना मंत्री ने कहा है कि इजरायल का विमान पाकिस्तान नहीं आया. लेकिन आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला…
इजरायल का विमान क्यों आया PAK? इस सवाल पर मचा है बवालदरअसल इजरायली पत्रकार अवी शार्फ ने 25 अक्टूबर को ट्वीट किया था कि एक इजरायली निजी (जेट) विमान तेल अवीव से इस्लामाबाद पहुंचा, वहां दस घंटे तक रुकने के बाद वह तेल अवीव लौट आया. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा चल पड़ी और लोगों ने सरकार की आलोचना शुरु कर दी. विपक्ष ने भी इस ‘गुप्त इजरायली मिशन’ के बारे में सरकार से सफाई मांगी.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इजरायल के साथ किसी भी प्रकार के संबंध स्थापित करने से इनकार करते हुए रविवार को इस खबर का जोरदार खंडन किया कि कुछ अधिकारियों को लेकर एक इजरायली विमान गुपचुप इस्लामाबाद पहुंचा और हवाई अड्डे पर कई घंटे तक ठहरने के बाद चला गया. आपको बता दें कि पाकिस्तान और इजरायल के बीच कूटनीतिक संबंध नहीं है. दोनों देशों के विमानों को एक दूसरे के उड़ान क्षेत्र में जाने की भी इजाजत नहीं है.
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान में इजरायली निजी विमान उतरने की खबर को ‘फर्जी और बेबुनियाद’ करार देकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह प्रश्न तो जवाब देने के लायक भी नहीं है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी इस खबर का खंडन किया और कहा- ‘सरकार इजरायल या भारत से कोई गुप्त वार्ता नहीं करेगी.’
भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता अहसन इकबाल ने कहा कि चौधरी की प्रतिक्रिया दर्शाती है कि सरकार कुछ छिपा रही है. उन्होंने मांग की कि संसद को इस मुद्दे पर विश्वास में लिया जाना चाहिए. बीबीसी ऊर्दू ने खबर दी कि संबंधित विमान कनाडा में निर्मित बाम्बाडियर ग्लोबल एक्सप्रेस है और उसकी क्रम संख्या 9394 है. वैसे इजरायली पत्रकार ने बाद में कहा कि वह शत प्रतिशत पक्का नहीं हैं कि विमान इस्लामाबाद में उतरा था या नहीं.

Related Articles

Back to top button