अन्तर्राष्ट्रीय

क्षमता से अधिक भरी नाव डूबी, कम से कम 17 की मौत

जकार्ता : इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर क्षमता से अधिक भरी नाव डूब गई। इसमें कम से 17 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं। ये लोग ईद मनाने के लिए अपने गृह शहर गये थे और अब वहां से लौट रहे थे। पूर्वी जावा पुलिस के प्रवक्ता फ्रैंस बारुंग मंगेरा ने बताया कि अरीम जया मदुरा द्वीप पर रास गांव से नजदीकी कलिआंगेत जा रही थी लेकिन सोमवार को एक तीन फुट ऊंची लहर की वजह से डूब गई। लकड़ी की नाव में 60 लोग सवार थे जबकि इसकी क्षमता केवल 30 के लिए थी। मंगेरा ने बताया कि खोज टीमों और स्थानीय मछुआरों ने 39 लोगों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मौसम में सुधार होने के बाद और नावों को खोज अभियान में लगाया गया तथा चार बच्चों समेत कम से कम 17 शवों को बरामद किया गया। वे चार अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं जो लापता हैं।

Related Articles

Back to top button