अद्धयात्मजीवनशैली

खरमास के दौरान पढ़ें सूर्य देव के 12 नाम दूर होंगी परेशानियां, मिलेगा शुभ फल

ज्योतिष डेस्क : पूरे ब्रहमांड में सबसे तेजस्वी हैं सूर्य देव, सूर्य से सभी ऊर्जा लेते हैं। नियमानुसार परम तेजस्वी दिव्य सूर्य भगवान का पूजन प्रतिदिन करना चाहिए, लेकिन अगर आप इन नामों का जाप हर रोज नहीं कर पा रहे हैं तो विशेष अवसरों पर उनके यह 12 नाम अवश्‍य पढ़ें। भगवान सूर्य के ये नाम मनचाहा वरदान देते हैं। वैसे तो रविवार का दिन सूर्य देव के पूजन और आराधना को समर्पित है, किंतु आप खरमास में हर तरह के शुभ फल पाना चाहते हैं तो इन दिनों भगवान सूर्य के इन नामों का स्मरण अवश्य करें।


भगवान सूर्यदेव के 12 नाम-
– ॐ सूर्याय नम:
– ॐ भास्कराय नम:
– ॐ रवैये नम:
– ॐ मित्राय नम:
– ॐ भानवे नम:
– ॐ खगाय नम:
– ॐ पूषणे नम:
– ॐ मरीचयै नम:
– ॐ आदित्याय नम:
– ॐ सवित्रे नम:
– ॐ अर्काय नम:
– ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।

Related Articles

Back to top button