Lifestyle News - जीवनशैली

गर्मियों में जरुर ट्राई करें ये कपड़ें

गर्मियों में हम सर्दियों की अपेक्षा ज्यादा चूजी होते हैं क्योंकि गर्मियों में हमारे पास ढेर सारे विकल्प होते हैं. इसके अलावा गर्मियों के कपड़े ज्यादा आरामदायक होते हैं. इस मौसम में हम फैशन के लिहाज से नए और स्टाइलिश कपड़े आसानी से ट्राई कर सकते हैं.गर्मियों में जरुर ट्राई करें ये कपड़ें

1 . गर्मी के मौसम में ढीले और हल्के कपड़े पहनने चाहिए. ढीले का मतलब ये नहीं है कि आपके कपड़े भद्दे लगने लगें बल्कि कम से कम उनमें इतना स्पेस जरूर हो कि हवा अंदर जा सके क्योंकि टाइट कपड़ो में पसीना भी बहुत ज्यादा आता है और कंफर्टेबल भी नहीं फील होता है 

2 . गर्मियों में कॉटन के कपड़े पसीने को सोखते हैं और जल्दी सूख जाते हैं . कॉटन के कपड़ों से हवा शरीर तक आसानी से पहुंच जाती है. हमारे साथ-साथ हमारी त्वचा को भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है,इसलिए ये बेस्ट हैं.

3 . गर्मियों के मौसम में हमेशा लाइट कलर के कपड़े चुनना बेहतर होता है. डार्क कपड़ों में अक्सर पसीने के सूखने के कारण सफेद लाइन्स भी नजर आने लगती हैं, जो बहुत खराब लगता है.इसलिए इस मौसम में हमेशा लाइट कलर के कपड़े चुनें. गर्मियों में बैग की जगह छोटा हैंडी बैग लेंगी तो आप पसीने की समस्या से बच सकते हैं. अगर सामान ज्यादा हैं तो साइड बैग भी ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button