व्यापार

गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, निफ्टी 11,600 के पार

शेयर बाजार में आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 8.98 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39,131.94 पर खुला। इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स न्यूनतम 38,946.04 अंकों तक गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 11,681.00 अंकों पर 18.65 अंकों की गिरावट के साथ खुला।

खबर लिखते समय 9 बजकर 34 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.44 अंकों की गिरावट के साथ 39,008.52 अंकों पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 36 मिनट पर 33.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,666.30 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 35 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Bharat Petroleum Corporation Limited, Oil & Natural Gas Corporation Limited, Vedanta Limited, Power Grid Corporation of India Limited और JSW Steel Limited के शेयरों में देखी जा रही है।

निफ्टी में शामिल इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से UPL Limited, Zee Entertainment Enterprises Limited, Bharti Infratel Limited, HCL Technologies Limited, और Sun Pharmaceutical Industries Limited कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।

रुपया और क्रूड ऑयल

भारतीय रुपया आज 3 पैसे की मजबूती के साथ एक डॉलर के मुकाबले 69.32 पर खुला। सोमवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 69.35 पर बंद हुआ था। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतें मंगलवार को स्थिर बनी रहीं। ईरान और अमेरिका के बीच संघर्ष और तनाव की स्थिति के बीच यह स्थिरता रही, लेकिन कच्चे तेल की मांग में संभावित गिरावट को लेकर चिंता का माहौल भी बना है।

Related Articles

Back to top button