टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात निकाय चुनावों के नतीजें आज

गुजरात में नगर निकायों के चुनावों मतगणना का काम चल रहा है, वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. कुल 75 नगरपालिकाओं, 2 जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और लगभग 1,400 ग्राम पंचायत चुनावों की गिनती चल रही है. साथ ही 6 बाकी नगरपालिकाओं की 7 सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे भी आज यानी सोमवार को ही घोषित होंगे. गुजरात में 522 नगरपालिका बोर्ड हैं और 1988 नगर निकाय की सीटें हैं. इसके लिए 17 फरवरी को वोटिंग हुई थी. गुजरात निकाय चुनावों के नतीजें आज

गुजरात में अब तक हुई मतगणना में 
-थान नगरपालिका में बीजेपी के 4 उम्मीदवार जीते. पूरी एक पैनल को जीत मिली है.
-अमरेली के चलाला नगरपालिका में बीजेपी ने पैनल जीती. चार उम्मीदवारों से एक पैनल बनती है.
-लाठी में भी बीजीपी को एक वॉर्ड के पैनल में जीत हासिल हुई है.
-धोराजी में बीजेपी के पाले में 3, जबकि कांग्रेस के हिस्से में एक पैनल आया है.
-साबरकांठा के प्रांतिज में बीजेपी ने वार्ड नंबर एक की पैनल जीत लिया है.
-नवसारी में बीजेपी ने वार्ड नंबर 1 (बिलिमोरा नगर पालिका) जीत ली है.
-वड़ोदरा में बीजेपी कैंडिडेट ने करझन नगर पालिका का वार्ड नंबर 1 जीत लिया है.
-खेड़ा में भी बीजेपी कैंडिडेट ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर वार्ड नंबर 1 पर विजय हासिल की है.
-आनंद में भी बीजेपी ने विद्यानगर वार्ड-1 और 2 पर फतह हासिल की है.

Related Articles

Back to top button