National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

गुजरात में पहले चरण के चुनाव में 89 सीटों पर मतदान शुरू

-विजय रूपानी समेत अनेक दिग्गजों ने डाले मत, पांच बजे तक चलेगा मतदान
-24689 मतदान केंद्रों पर दो करोड़ से अधिक लोग करेंगे वोटिंग
-977 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, जामनगर में सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 977 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के लिए 24,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 2,12,31,652 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं में 1,11,05,933 पुरुष 1,01,25,472 महिलाएं हैं, जबकि 247 थर्ड जेंडर हैं। सौराष्ट्र की जामनगर सीट पर सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार हैं, जबकि भरूच जिले के झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग 27,158 ईवीएम का इस्तेमाल करेगा। इन ईवीएम मशीनों में वीवीपीएटी भी लगे होंगे।

कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में आज मतदान हो रहा है। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर चुनाव हो रहा है, पिछले चुनाव में उनमें से 67 सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में केवल 16 सीटें थीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के पास क्रमश: एक-एक सीट आई थी। आजाद उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे। सबसे जबरदस्त मुकाबला पश्चिम राजकोट में माना जा रहा है, जो मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपानी की परंपरागत सीट मानी जाती है। इस सीट पर रूपाणी को कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु ने चुनौती दी है। वह राजकोट पूरब से मौजूदा विधायक हैं। एक और मौजूदा कांग्रेस विधायक परेश धनानी को अमरेली में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में लाठी से भाजपा विधायक चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस ने जहां अपने चुनावी घोषणापत्र से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की, वहीं भाजपा ने भी शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी कर उसे संतुलित करने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button