लखनऊ

गोमती को स्वच्छ रखने के लिए मूर्ति का भू विसर्जन हो : डा. प्रवीण

लखनऊ : सनातन महासभा की एक आवश्यक बैठक सोमवार को आरती स्थल झूलेलाल वाटिका पर हुई। बैठक में तय हुआ की स्वच्छ गोमती-स्वच्छ लखनऊ अभियान के अंतर्गत मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन और दीवाली पर लक्ष्मी गणेश मूर्ति का विसर्जन नदी में न करेक भू विसर्जन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने कहा कि यदि शासन प्रशासन मुख्य रुप से नगर निगम का सहयोग मिला तो राजधानी में विभिन्न घाटो पर होने वाले दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए नदी के बजाय गड्ढे में कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये तथा गोमती को स्वच्छ व निर्मल करने के लिए सभी के सहयोग की अपील की है। डा. प्रवीण ने बताया कि राजधानी में होने वाले सभी दुर्गा पूजा कमेटी से सम्पर्क किया जा रहा है और उनसे आग्रह किया जा रहा है कि इस बार से गोमती नदी में विसर्जन न करके भू विर्सजन करें। बैठक में प्रभात वर्मा, पीसी चौधरी, संतोष पांडेय, पवन सिंह, मनोज दास, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विकास मिश्र, हेमलता त्रिपाठी, शैल मिश्रा, कंचन तिवारी, शुभम रावत, चित्रा श्रीवास्तव, विश्वास सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button