Lucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिअजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्ड

गोरखपुर समेत 16 जिलों के डीएम और पांच मण्डलायुक्त बदले गए

लखनऊ : शासन ने शुक्रवार देर रात गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के उपचुनाव में भाजपा की हार और सरकार की किरकिरी के बाद 37 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में मतगणना के दौरान कथित धांधली को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आये जिलाधिकारी राजीव रौतेला को देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रतीक्षारत वरिष्ठ आइएएस अफसर राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप के पद पर तैनाती दी गई हैै। इन तबादलों के जरिये पांच मंडलों में नए आयुक्त और 16 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं। इन्वेस्टर्स समिट के परिप्रेक्ष्य में उद्योग विभाग में भी बड़े बदलाव हुए हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ.अनूप चंद्र पांडेय को औद्योगिक विकास व एनआरआइ विभागों के अपर मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, हाथरस, सोनभद्र, चंदौली, अमरोहा, हापुड़, बलरामपुर, भदोही, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़ के मौजूदा डीएम को हटाकर नए अफसरों को तैनाती दी है। डॉ. अनूप चंद्र पांडेय को अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर के साथ ही अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रांजल यादव जो कि मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन के पद पर थे, उन्हें इसके साथ ही निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवसयोजना का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, गौतम बुद्ध नगर के पद के साथ स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। केस्को की प्रबंधन निदेशक सौम्या अग्रवाल को उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण का कार्यभार भी दिया गया है।

श्रम एवं सेवायोजना तथा वाणिज्य कर मनोरंजन कर विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी से अपर मुख्य सचिव, वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। रणवीर प्रसाद प्रबंध निदेशक, यूपीएसआईडीसी तथा आयुक्त एवं निदेशक, उघोग थे। अब उनसे आयुक्त एवं निदेशक से प्रभार ले लिया गया है। शेष प्रभार पर वे बने रहेंगे। डॉ. सारिका मोहन डीएम सीतापुर, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, मुकुल सिंघल को अपर मुख्य सचिव, रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोघोग विभाग तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग थे, उन्हें अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रभार से हटा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button