स्पोर्ट्स

गोल्ड जीतने वाले पहले इंडियन बने 14 साल के गोल्फर रणवीर

ranvनई दिल्ली. 14 साल के गोल्फर रणवीर सिंह सैनी ने स्पेशल ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। लॉस एंजिलिस में हुए इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले वह पहले इंडियन खिलाड़ी बन गए हैं। रणवीर ने शुक्रवार को जीएफ गोल्फ लेवल-2 ऑल्टरनेट शॉट टीम प्ले में यह कारनामा किया। रणवीर और उनकी पार्टनर मोनिका जाजू ने 9 शॉट के दम पर हांगकांग और निप्पन के ऊपर जगह बनाई। इस इवेंट में 21 देशों ने हिस्सा लिया था।एशिया पैसिफिक वर्ल्ड गेम्स मेंरणवीर सैनी ने दो साल पहले एशिया पैसिफिक वर्ल्ड गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते थे। ऐसा करने वाले वे पहले इंडियन थे। उनकी यह कामयाबी लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुकी है। रणवीर दो साल की भी कम उम्र से न्यूरोलॉजिकल बीमारी ऑटिज्म (autism) से पीड़ित हैं। उन्हें खाना बनाना, पियानो बजाना पसंद है।प्रेसिडेंट ओबामा को कहते हैं अंकल, मिशेल को आंटी रणवीर के पिता कार्तिकेय ने बताया, “रणवीर ने स्कूल में जनरल नॉलेज सब्जेक्ट में अमेरिका के प्रेसिडेंट ओबामा के बारे में पढ़ा था। उस वक्त वह उन्हें अंकल ओबामा कहता था। लॉस एंजिलिस जाने से पहले उसने कहा था कि मिशेल आंटी से मिलूंगा।”

Related Articles

Back to top button