राष्ट्रीय

चंडीगढ़ रेप केस में किरण खेर का विवादित बयान, कहा- लड़की को ऑटो में बैठना ही नहीं चाहिए था

नई द‍िल्‍ली : चंडीगढ़ रेप मामले में बीजेपी सांसद और अभ‍िनेत्री किरण खेर ने बेहद विव‍ादित बयान दिया है. बच्‍ची को नसीहत देते हुए उन्‍होंने कहा है कि उसे ऑटोरिक्शा में बैठना ही नहीं चाहिए था, जब उसने देखा कि उसमें तीन आदमी पहले ही बैठे हैं. हालांकि अपने बयान पर किरण खेर ने सफाई भी दी है. आपको बता दें कि 17 नवंबर को ऑटो ड्राइवर समेत तीन लोगों ने 22 साल की लड़की से गैंगरेप किया था. लड़की रात के समय 7 बजकर 45 मिनट पर क्‍लास करके वापस मोहाली स्थित अपने पीजी लौट रही थी. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इस मामले पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ प्रेस क्‍लब में कहा, ‘मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि अगर पहले से ही ऑटो में तीन आदमी बैठे हुए हैं तो आपको नहीं बैठना चाहिए. मैं लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कह रही हूं.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए जहां लड़कों को श‍िक्षित किया जाना चाहिए वहीं लड़कियों को सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा, ‘जब हम भी कहीं बाहर जाते थे और साथ में जो भी अभिभावक छोड़ने आते थे, हम उन्हें ऑटो या टैक्सी का नंबर लिखा देते थे. मुझे लगता है कि आज के जमाने में हमें इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा.’

Related Articles

Back to top button