International News - अन्तर्राष्ट्रीय

चीन को उम्मीद, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता में कोई बाधा नहीं होगी

चीन के यह उम्मीद जताई है कि उतर कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाली राजनीतिक वार्ता बिना किसी रूकावट के होगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने दैनिक समाचार ब्रीफिंग में टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को राज्य सचिव रेक्स टिलरस को निकाल दिया और उनके स्थान पर सीआइए के निदेशक माइक पांपियो को नया विदेश मंत्री बनाया गया है।चीन को उम्मीद, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता में कोई बाधा नहीं होगी

बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आशा जताई है कि उत्तर कोरिया, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाली वार्ता बिना किसी बाधा के संपन्न होगी और प्योंगयांग के परमाणु नि:शस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति होगी। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, शी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू- यंग के साथ बैठक में यह टिप्पणी की।  

Related Articles

Back to top button