अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में मैटमो तूफान से 13 की मौत

matmo in chinaबीजिंग। चीन के आठ प्रांतों में तबाही मचाने वाले मैटमो तूफान ने 13 लोगों की जान ले ली और करीब 25 लाख लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पूर्वी चीन के जिआंगशी प्रांत में नौ और दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। लियाओनिंग सहित जियांग्सू झेझियांग अनहुइ फुजियान जिआंगशी शैंडोंग और गुआंगडोंग कुल आठ प्रांतों के तूफान की चपेट में आने से 25 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। मैटमो की वजह से करीब 2 89 ००० लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है और 37 ००० लोगों को बुनियादी सुविधाओं की तत्काल जरूरत है। मैटमो चीन में इस साल आया 1०वां तूफान है। घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले इस तूफान से अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर 3.37 अरब युआन (54.7 करोड़ डॉलर) का नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button